Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के विश्वास प्रस्ताव को लेकर जानिये ये खास अपडेट

दिल्ली विधानसभा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव को मत विभाजन के बाद पारित कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार के विश्वास प्रस्ताव को लेकर जानिये ये खास अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव को मत विभाजन के बाद पारित कर दिया।

यह भी पढ़ें: आप विधायक राष्ट्रपति को 'ऑपरेशन लोटस' से कराएंगे अवगत

केजरीवाल ने यह ‘‘साबित’’ करने के लिए विश्वास प्रस्ताव पेश किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘ऑपरेशन लोटस’ राष्ट्रीय राजधानी में विफल हो गया है।

यह भी पढ़ें: जानिये, अगस्त माह में जीएसटी राजस्व संग्रह में कितनी हुई बढ़ोत्तरी

सदन में मौजूद आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। इसके खिलाफ कोई वोट नहीं पड़ा क्योंकि भाजपा के तीन विधायकों विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा तथा मोहन सिंह बिष्ट को उपाध्यक्ष राखी बिड़ला के साथ नोंकझोंक के बाद विधानसभा से मार्शल के जरिए बाहर निकाल दिया गया।

बिड़ला ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव संबंधी नोटिस पर गौर करने की उनकी मांग नहीं मानी थी। भाजपा के बाकी विधायकों ने इसके विरोध में सदन से बहिर्गमन कर दिया।

आप को भाजपा के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अभी केवल दो पार्टी हैं – ‘कट्टर ईमानदार पार्टी और कट्टर बेईमान पार्टी। (भाषा)

Exit mobile version