Site icon Hindi Dynamite News

India-Us Relation: टैरिफ युद्ध के लिए तैयार चीन, मेक्सिको और कनाडा, सुपरपावर पीछे हटने को तैयार

अमेरिका के टैरिफ लगाने पर मेक्सिको, कनाडा और चीन ने पलटवार कर अमेरिका पर टैरिफ लगाने का एलान किया। इन देशों पर टैरिफ लगने से भारत के निर्यातकों को बड़ा फायदा मिल सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India-Us Relation: टैरिफ युद्ध के लिए तैयार चीन, मेक्सिको और कनाडा, सुपरपावर पीछे हटने को तैयार

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन, मेक्सिको और कनाडा पर हाई टैरिफ लगाने से ग्लोबल मार्केट में उथल पुथल मच गई है, जिससे टैरिफ वॅार की नौबत आ सकती है। ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत तक उच्च टौरिफ लगाया है। 

साथ ही चीनी आयतों पर शुल्क को दुगना कर 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जिससे ये भारत निर्यातकों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यालय पर जब ट्रंप सरकार ने चीनी आयतों पर उच्च टैरिफ लगाया था तो भारत को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिला था।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, माना जा रहा है कि ट्रंप बैकफुट पर नजर आ रहे हैं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ कम करने का विचार कर रहे हैं या जो सामान कनाडा और मेक्सिको से लिया जाता है उनपर टैरिफ नहीं लगाएंगे। वहीं चीन ने अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने पर कहा कि अब ट्रंप टैरिफ युद्ध के विचार में हैं तो हम तैयार हैं। साथ ही भारत के ऊपर भी टैरिफ लगाने पर अमेरिकि राष्ट्रपति विचार कर सकते हैं।

अमेरिका के सुपरपावर होने के बावजूद देशों में डर नहीं बन रहा है, क्योंकि जैसे ट्रंप सरकार ने 3 देशों पर टैरिफ बढ़ाया है, बदले में इन देशों ने भी टैरिफ लगाने का एलान किया है। अमेरिका के इस फैसले पर पलटवार करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने 30 अरब कनाडाई डॅालर मूल्य के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया। इसी तरह मेक्सिको ने भी टैरिफ युद्ध करने का एलान किया है।

Exit mobile version