Site icon Hindi Dynamite News

Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL में की गई ये नई मांग, जानिये कब होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है। पढ़िये डाइनामइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, PIL में की गई ये नई मांग, जानिये कब होगी सुनवाई

नई दिल्ली: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध करने वाली जनहित याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है।

अतीक और अशरफ़ को शनिवार रात को पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उस वक्त नजदीक से गोली मार दी थी, जब वे चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए उल्लेख करने वाले वकील विशाल तिवारी की दलीलों पर गौर किया। याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच का भी अनुरोध किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक याचिका में अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए एक स्वतंत्र विशेष समिति गठित करने का अनुरोध किया गया है।

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने लेटर पिटिशन दायर की है।

Exit mobile version