Site icon Hindi Dynamite News

हिस्सेदारी खरीदने से पहले अडानी समूह ने सेबी की मंजूरी नहीं ली: एनडीटीवी

समाचार प्रसारक एनडीटीवी ने गुरुवार को कहा कि उसके प्रमोटर प्रणय राय और राधिका राय पर शेयरों की खरीद या बिक्री तथा प्रतिभूति बाजार से संबंद्धता पर प्रतिबंध लगाया गया है पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हिस्सेदारी खरीदने से पहले अडानी समूह ने सेबी की मंजूरी नहीं ली: एनडीटीवी

नयी दिल्ली: समाचार प्रसारक एनडीटीवी ने गुरुवार को कहा कि उसके प्रमोटर प्रणय राय और राधिका राय पर शेयरों की खरीद या बिक्री तथा प्रतिभूति बाजार से संबंद्धता पर प्रतिबंध लगाया गया है इसलिए अडानी समूह को लेनदेन को पूरा करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी लेनी होगी।

यह भी पढ़ें: रबपति अडानी अब इस नई इंडस्ट्री में आजमाएंगे किस्मत, बनाई ये नई कंपनी, जानिये खास बातें

एनडीटीवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के 27 नवंबर- 2020 के आदेश के तहत उसके प्रमोटरों शेयरों की खरीद या बिक्री तथा प्रतिभूति बाजार से संबंद्धता पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है और यह अवधि आगामी 26 नवम्बर-2022 को समाप्त हो रही है।

यह भी पढ़ें: एनडीटीवी के मालिक प्रणव रॉय के घर सीबीआई का छापा, दिल्ली-देहरादून में चार जगहों पर छापेमारी

बयान में दावा किया गया है कि अडानी समूह को लेनदेन को पूरा करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी लेनी होगी। (वार्ता)

Exit mobile version