Site icon Hindi Dynamite News

Emergency Landing: पोखरा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद विमान ने हवा में खोया संतुलन

पोखरा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर एक विमान ने हवा में ही संतुलन खो दिया, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Emergency Landing: पोखरा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद विमान ने हवा में खोया संतुलन

काठमांडू: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर ही एक विमान ने हवा में ही संतुलन खो दिया। जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस विमान ने मस्टैंग के लिए उड़ान भरी थी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा

लेकिन उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद पायलट को विमान में कुछ खराबी महसूस हुई, जिसके चलते आनन-फानन में इसती आपात लैंडिंग की गई। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है।

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में कांग्रेस की हल्लाबोल रैली, महंगाई और बेरोजगारी पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं का वा

इस विमान में 22 लोग सवार थे, सभी सुरक्षित हैं।

विमान में खराबी के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। घटना को लेकर और ज्यादा विवरण का इंतजार किया जा रहा है।

Exit mobile version