Site icon Hindi Dynamite News

खुशखबरी: दिल्ली में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, जल्द खोले जाएंगे 11 नए अस्पताल

दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही 11 नए अस्पताल खुलेंगे पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खुशखबरी: दिल्ली में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, जल्द खोले जाएंगे 11 नए अस्पताल

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही 11 नए अस्पताल खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना, कहा- सिसोदिया और केजरीवाल दोनों शराब घोटाले में हैं शामिल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  विभिन्न स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें: असम की अदालत ने मानहानि मामले में सिसोदिया को किया तलब

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सिसोदिया ने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल (विकासपुरी) में बनाए जा रहे अस्पतालों और 6,838 आईसीयू बिस्तरों की क्षमता वाले सात नए अर्ध-स्थायी आईसीयू अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

बयान में कहा गया है, "ये 11 नए अस्पताल दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाएंगे तथा लाखों दिल्लीवासी इसका लाभ उठा सकेंगे।'

अधिकारियों ने सिसोदिया को बताया कि इन सभी अस्पतालों का निर्माण कार्य अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। (भाषा)

Exit mobile version