Site icon Hindi Dynamite News

New Covid Strain: क्या कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ मॉडर्ना है असरदार, जानिए क्या है कंपनी का दावा

ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन से एक बार फिर से पूरी दुनिया में हलचल मच गई है। इस नए स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर में डर है और कोरोना की वैक्सीन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। इस बीच मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन को लेकर दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Covid Strain: क्या कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ मॉडर्ना है असरदार, जानिए क्या है कंपनी का दावा

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मिलने से पूरे देश में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। क्या कोरोना वैक्सीन उस स्ट्रेन पर असरदार होगी या नहीं इसे लेकर कईबार सवाल किए गए हैं। 

इस बीच अब अमेरिकी कंपनी मॉर्डना ने कहा है कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ उसकी वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। अपने एक बयान में मॉर्डना कंपनी ने कहा कि वह किसी भी स्ट्रेन के खिलाफ अपनी वैक्सीन के असर की पुष्टि करने के लिए टेस्टिंग करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि उसकी वैक्सीन जिसे हाल ही में अमेरिका में इमर्जेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है, ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रोटेक्टिव होगा।

साथ ही कंपनी ने कहा है कि यह वैक्‍सीन 94 प्रतिशत तक असरदार पाई गई है। वह अपनी उम्मीद की पुष्टि करने के लिए आने वाले हफ्तों में वैक्सीन की अडिशनल टेस्टिंग करेगी। 

Exit mobile version