Site icon Hindi Dynamite News

दर्दनाक हादसा: कॉलेज बस खाई में गिरी.. 23 लोगों की मौत, 14 घायल

नेपाल में एक भीषण सड़क हादसा हो गया,जहां कॉलेज छात्रों और शिक्षकों को शिक्षण दौरे के लिए लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दर्दनाक हादसा: कॉलेज बस खाई में गिरी.. 23 लोगों की मौत, 14 घायल

काठमांडू: नेपाल के तुलसीपुर में अध्यापकों और छात्रों को वनस्पति उद्यान की यात्रा पर लेकर गयी एक बस के खाई में गिर जाने से 23 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये। नेपाल की पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 3 की मौत 

नेपाल के समाचार पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार बचावकर्मियों ने दुर्घटनास्थल से 19 पुरुषों और चार महिलाओं के शवों को बरामद कर लिया है। घायलों का बांके के कोहालपुर मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है जबकि एक घायल को यहां से उपचार के लिए तुलसीपुर के राप्ति जोनल अस्पताल में भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: रोडवेज व निजी बस की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, एक दर्जन लोग जख्मी 

शुक्रवार को बस रामरी के पास तुलसीपुर-सालयान रोड पर एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर 700 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
 

Exit mobile version