Site icon Hindi Dynamite News

NEET 2021 Exam Dates: JEE Main परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अगले साल 2021 में होने वाले JEE Main परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET 2021 Exam Dates: JEE Main परीक्षा को लेकर बड़ी खबर

नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अगले साल 2021 से 4 बार JEE Main परीक्षा आयोजित करने के बारे में एक बड़ा ऐलान किया है।

 शिक्षामंत्री ने कहा है कि एक वर्ष में चार बार JEE Main 2021 परीक्षा आयोजित किए जाने के सुझाव पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। ऐसी व्‍यवस्‍था बनती है तो फरवरी के अंत में शुरू होकर, उसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा तीन से चार दिनों तक जारी रहेगी और छात्र सुविधानुसार किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

उन्होंने कहा की सरकार की पूरी कोशिश रहेगी की कोई भी बच्चा किसी भी कारण से एग्जाम से ना चूक पाए। 10 दिसंबर को छात्रों के साथ एक लाइव बातचीत की गई थी। शिक्षामंत्री ने इस सेशन के दौरान कहा कि इस वर्ष आयोजित की गई NTA NEET 2020 परीक्षा के लिए जो तैयारियां की गईं और छात्रों की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाए गए, जो कि काफी फायदेमंद रहे थे।

Exit mobile version