Site icon Hindi Dynamite News

NDA Entrance Exam: जानिए कब से NDA प्रवेश परीक्षा दे सकेंगी महिला उम्मीदवार, रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

भारतीय सेना में अब लड़कियों की भर्ती का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट की इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कब से महिलाएं भी एनडीए प्रवेश परीक्षाएं दे सकती है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NDA Entrance Exam: जानिए कब से NDA प्रवेश परीक्षा दे सकेंगी महिला उम्मीदवार, रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि महिला उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति देने वाली अधिसूचना अगले साल मई तक जारी की जाएगी।

नेशनल डिफेंस अकादमी में अगले साल मई से महिला कैडेट्स के दाखिले की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा गया कि नडीए प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और सरकार का प्रस्ताव है कि मई 2022 तक आवश्यक तंत्र तैयार हो जाए, जिस समय तक यूपीएससी को परीक्षा के लिए अगले साल पहली अधिसूचना प्रकाशित करनी होगी। जनवरी 2023 में महिला कैडेटों के पहले बैच की ट्रेनिंग होगी।

महिला कैडेट्स के लिए स्क्वाड्रन बिल्डिंग में रहने के केबिन आदि के इंतजाम के अलावा अर्दली, ड्यूटी अफसर और ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स के अलावा प्रशासनिक और अन्य प्रकार की ट्रेनिंग के मानदंड भी बनाए जा रहे हैं।

इनके अलावा अकादमी और खडकवासला के मिलिट्री अस्पताल में गायनिकोलोजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट्स, काउंसलर, नर्सिंग स्टाफ और लेडी एटेंडेंट्स की भी आवश्यकता के मुताबिक भर्ती की जा रही है।

Exit mobile version