Uttarakhand: अग्निवीर भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही अग्निवीर भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में सेना ने एक युवक को पकड़ा है। आरोपी फर्जी प्रमाण पत्र के बल सेना में अग्निवीर बनना चाहता था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 September 2022, 6:36 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में चल रही अग्निवीर भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में सेना ने एक युवक को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी निलंबित

आरोपी फर्जी प्रमाण पत्र के बल सेना में अग्निवीर बनना चाहता था।पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पिथौरागढ़ की सेना ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती चल रही थी।

यह भी पढ़ें: देहरादून में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गला काटकर हत्या, मां-पत्नी समेत 3 बच्‍चों की निर्मम हत्या से सनसनी

इस दौरान सेना के जवानों ने दीपक सिंह जैगुवाल पुत्र लक्ष्मण सिंह जैगुवाल निवासी ग्राम नामिक, मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के प्रमाणपत्रों की जांच की तो उसके पास दो-दो आधार कार्ड, अंकपत्र और जन्म प्रमाण पत्र पाये गए (वार्ता)

Published : 
  • 6 September 2022, 6:36 PM IST

No related posts found.