Site icon Hindi Dynamite News

Nagaland Board Exam 2024: नगालैंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से, जानिए कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

पूर्वोत्तर राज्य के 68 केंद्रों पर इस साल कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 60000 से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से शुरू हो रही यह परीक्षा छह मार्च तक चलेगी । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nagaland Board Exam 2024: नगालैंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से, जानिए कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

कोहिमा: पूर्वोत्तर राज्य के 68 केंद्रों पर इस साल कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 60000 से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से शुरू हो रही यह परीक्षा छह मार्च तक चलेगी ।

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो और उप मुख्यमंत्री वाई पैटन ने छात्रों को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान, देखिये 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रियो ने कहा ,'मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें, ध्यान केंद्रित रखें, आश्वस्त रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और भगवान आपके प्रयासों को सफलता प्रदान करे। ’’

पैटन ने शुभकामनायें देते हुए कहा 'आपमें से प्रत्येक व्यक्ति आत्मविश्वास, शांति और स्पष्ट सोच के साथ परीक्षा दे। याद रखें कि सफलता केवल अंकों को लेकर नहीं है, बल्कि यह आपके द्वारा शुरू की गई विकास और सीखने की यात्रा है'।

यह भी पढ़ें: नगालैंड के मुख्यमंत्री ने 61वें स्थापना दिवस की बधाई दी 

नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन और ईस्टर्न नगालैंड स्टूडेंट्स फेडरेशन सहित विभिन्न आदिवासी छात्र संगठनों ने भी विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version