Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर में फसल बर्बाद होने से किसान की मौत

केमिकल फैक्ट्री से खतरनाक रसायन का रिसाव होने के कारण एक किसान की फसल बर्बाद हो गई, जिसके कारण सदमा लगने से किसान की मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरनगर में फसल बर्बाद होने से किसान की मौत

मुजफ्फरनगर: फसल बर्बाद होने के सदमे से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान के नाराज परिजनों ने केमिकल फैक्ट्री के मालिक और उसके कर्मचारियों की जमकर पिटाई की और शव को फैक्ट्री के गेट पर रख कर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का अालू किसानों को तोहफा, मिलेगा अनुदान और कई छूट

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का आरोप है कि उनके खेतों के आसपास केमिकल फैक्ट्री से खतरनाक रसायन का रिसाव होने के कारण उनकी फसलें बर्बाद हो रही है। केमिकल फैक्ट्री के कारण एक किसान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, जिसके कारण सदमा लगने से किसान की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री का ऐलान, बजट बाद फिर होगी किसानों की कर्जमाफी

किसान की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर मृतक किसान का शव रखकर प्रदर्शन किया और फैक्ट्री मालिक व उसके कर्मचारियों की जमकर पिटाई की। परिजनों ने एसडीएम खतौली से उचित मुआवजा देने की मांग की।

Exit mobile version