Site icon Hindi Dynamite News

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में झपकी लेना पर नगरपालिका अधिकारी पड़ा भारी, निलंबित

गुजरात के कच्छ जिले में भुज नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में झपकी लेना पर नगरपालिका अधिकारी पड़ा भारी, निलंबित

भुज: गुजरात के कच्छ जिले में भुज नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जिगर पटेल को राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा शनिवार शाम को निलंबित कर दिया गया। भुज के कार्यक्रम में पटेल सोते हुए दिखे थे। पटेल के सोने का फुटेज सामने आया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए उन्हें निलंबित करने का आदेश गुजरात सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियमावली, 1971 के नियम 5 (1) (ए) के तहत जारी किया गया। उनके आचरण और चूक के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।’’

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पटेल ने कच्छ में भूकंप प्रभावित लगभग 14,000 लोगों के पुनर्वास के लिए आवास के स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘(2001 के) भूकंप के बाद बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित लोगों का पुनर्वास किया गया। (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र भाई मोदी जी का भी कच्छ से गहरा लगाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कच्छ अनेक कठिनाइयों से निकलकर विकास पथ में अग्रणी बना है।’’

Exit mobile version