Site icon Hindi Dynamite News

MP News: कर्ज का बोझ नहीं सह पाए चिकित्सक दंपत्ति, उठाया ये कदम

मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार को एक चिकित्सक दंपति ने कर्ज के बोझ के कारण अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MP News: कर्ज का बोझ नहीं सह पाए चिकित्सक दंपत्ति, उठाया ये कदम

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार को एक चिकित्सक दंपति ने कर्ज के बोझ के कारण अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीना पुलिस थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने कहा कि दोनों चिकित्सक (बलबीर और मंजू कैथोरिया) जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बीना शहर के नंदन कॉलोनी में स्थित अपने घर में मृत पाए गए।

उन्होंने बताया कि दंपति का बेटा, जो शहर से बाहर पढ़ाई कर रहा था, जब आज सुबह घर लौटा तो उसने शवों को देखा। अधिकारी ने बताया कि बलबीर को छत के पंखे के जरिये लगाए गए फंदे से लटका पाया गया, जबकि उनकी पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था।

यह भी पढ़ें: मप्र के सिवनी में बदमाशों ने सिपाही को गोली मारी, उपचार के दौरान हुई मौत

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने या इंजेक्शन लगाने से हुई है। अधिकारी ने बताया कि कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दंपति ने बताया है कि वे बकाया कर्ज से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: टक्कर मारकर एएसआई की हत्या, व्यक्ति गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मृतक राज्य स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि बलबीर कुरवाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे जबकि मंजू सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version