Site icon Hindi Dynamite News

MP LS Election: बैतूल के चार केंद्रों पर 10 मई को होगा पुनर्मतदान, ECI का आदेश, जानिये वजह

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की बैतूल लोकसभा सीट के चार पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान होगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MP LS Election: बैतूल के चार केंद्रों पर 10 मई को होगा पुनर्मतदान, ECI का आदेश, जानिये वजह

मध्य प्रदेश: बैतूल लोकसभा सीट की मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रो पर 10 मई को पुनर्मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से 6 बजे के बीच होगा। इसमें पोलिंग स्टेशन 275, 276, 279, 280 पर दोबारा मतदान होगा। बता दें 7 मई को बैतूल में मतदान के बाद ईवीएम समेत मतदान सामग्री लेकर पोलिंग टीम बस से जिला मुख्यालय आ रही थी। बस में आग लग गई थी। जिसमें चार ईवीएम जल गई। इन मशीनों को सील कर दिया गया।

इस घटना की रिपोर्ट बैतूल कलेक्टर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को भेजी गई थी, उन्होंने रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी थी। जिसके बाद पुनर्मतदान को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश में तीसरे चरण में 9 सीटों बैतूल, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, सागर, गुना, मुरैना, भिंड और ग्वालियर में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। बैतूल सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन बसपा प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत के बाद चुनाव आयोग ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया था। जिसके बाद बैतूल सीट को तीसरे चरण में शामिल किया गया था। 

Exit mobile version