World COVID-19 Update: दुनिया भर का कोरोना संक्रमितों का हैरान करने वाला आंकड़ा

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 June 2020, 10:48 AM IST

वाशिंगटन: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गयी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा सोमवार को सुबह पांच बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में इसके कारण अब तक 402000 लोगों की मौत हुयी है तथा 7006436 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 3140716 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 1940468 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 110503 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)

Published : 
  • 8 June 2020, 10:48 AM IST