इस कंपनी में निकली 400 से अधिक बंपर भर्ती, पढ़ें आवेदन की पूरी डिटेल

रियल एस्टेट परामर्श कंपनी सीबीआरई इंडिया ने परियोजना प्रबंधन के लिए आंकड़ों और नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस नया एकीकृत समाधान पेश किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2023, 4:00 PM IST

नयी दिल्ली: रियल एस्टेट परामर्श कंपनी सीबीआरई इंडिया ने परियोजना प्रबंधन के लिए आंकड़ों और नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस नया एकीकृत समाधान पेश किया है। कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए इसी विभाग में इस साल लगभग 400 भर्तियां भी करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी लगभग दो दशकों से परियोजना प्रबंधन कर रही है और लगभग 1,300 से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं देते हुए लगभग एक अरब वर्गफुट क्षेत्रफल का प्रबंधन किया है। अब कंपनी ने विभिन्न सेवाओं को एक साथ लाते हुए एक एकीकृत मंच पेश किया है।

सीबीआरई ने एक संवाददाता सम्मेलन में अपने परियोजना प्रबंधन क्षेत्र में नए एकीकृत, आंकड़ा और प्रौद्योगिकी से लैस समाधान मंच ‘डेवलपमेंट सॉल्यूशंस’ पेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि एकीकृत समाधानों से उसके ग्राहकों- डेवलपर और निवेशकों को परियोजना लागत का 12 प्रतिशत तक बचाने में मदद मिलती है।

Published : 
  • 7 July 2023, 4:00 PM IST