महराजगंज: जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सिंदुरिया शिकारपुर रोड़ पर गुरूवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर उलट गया। हादसे को देख लोगों के होश उड़ गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस हादसे में ड्राइवर समेत दो लोगो ने किसी तरह अपनी जान बचाई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोरखपुर का ट्रक मोरंग लेकर चौक में गया था। उसमें कुछ मोरंग बचा था, जिसे शिकारपुर के पास गिराना था।
ट्रक ड्राइवर मनोज कुमार गुप्ता निवासी पोखरभिंडा ने बताया कि ट्रक अचानक फिसलकर रजवल पेट्रोल पम्प के सामने गहरी खाई में पलट गया।
मुश्किल से ड्राइवर समेत दो लोगों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। मौके पर देखने वालों की भारी भीड़ लग गई।