Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat: पीएम मोदी ने किया एक हजार करोड़ रुपये डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी स्थित साबर डेयरी में 1,000 रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat: पीएम मोदी ने किया एक हजार करोड़ रुपये डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

नई दिल्ली/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी स्थित साबर डेयरी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

सरकार का कहना है इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दूध उत्पादकों को सशक्त बनाया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

इन परियोजनाओं में 300 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित लगभग 120 टन दैनिक क्षमता के विश्व स्तरीय एवं शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले दुग्ध पाउडर संयंत्र और एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन शामिल है, जिसकी क्षमता दैनिक तीन लाख लीटर है। (वार्ता)

Exit mobile version