Site icon Hindi Dynamite News

त्योहारी सीजन में MMTC का 6 दिवसीय स्वर्ण मेला

एमएमटीसी द्वारा धनतेरस एवं दीवाली के अवसर पर 6 दिवसीय स्वर्ण उत्सव का आयोजन शुरू हो चुका है। इस उत्सव में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे देश भर की कई आकर्षक और नई ज्वैलरी देखने-खरीदने को मिलेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

नई दिल्ली: देश की प्रमुख नवरत्न कंपनी एमएमटीसी द्वारा धनतेरस एवं दीवाली के अवसर पर 6 दिवसीय स्वर्ण उत्सव मेले का आयोजन राजधानी में किया गया है। इस उत्सव का उद्घाटन एमएमटीसी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वेद प्रकाश द्वारा गुरूवार को होटल अशोका में किया गया। यह 6 दिवसीय स्वर्ण उत्सव 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस स्वर्ण उत्सव में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे देश भर की कई आकर्षक और नई ज्वैलरी की वैरायटी देखने-खरीदने को मिलेगी। 

 

 

स्वर्ण मेले की खासियत 

MMTC के इस 6 दिवसीय स्वर्ण मेले की सबसे बड़ी खासियत यहां मिलने वाली ज्वैलरी की शुद्धता, गुणवत्ता और कीमत है। इसके अलावा यहां देश भर की ज्वैलरी केअलग-अलग खूबसूरत मॉडल और डिजाइन भी एक ही छत के नीचे उपल्बध ग्राहकों को मिलेंगे। स्वर्ण उत्सव में इंडियन गोल्ड कॉइन, चॉंदी के मेडेलियन, सांची के चॉदी निर्मित सामानों के साथ-साथ आभूषणों की बिक्री होगी।

महिलाओं के लिये खास आभूषण

एमएमटीसी के आभूषण संग्रह में हार सेट, सिकड़ी, पेंडेंट, झूमके, चुड़ियां, कंगन आदि हैं। इस संग्रह में एमएमटीसी ने आधुनिक युग की महिलाओं को लक्षित कर आभूषणों को अच्छी तरह से बेहतरीन गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है। एमएमटीसी क्षेत्रीय विशेषताओं से युक्त पारंपरिक और आधुनिक दोनों डिज़ाइनों के विभिन्न प्रकार का आभूषण प्रदर्शित कर रहा है। सोने की आभूषण की शुद्धता (22 कैरेट) हॉल मार्क के साथ प्रदर्शनी और बिक्री के लिए इस उत्सव में रखा गया है।

सिल्वरवेयर

एमएमटीसी का सांची ब्रांड शुद्ध चॉदी के सामानों (92.5%) को विशेष रूप से गुणवत्ता की चाह रखने वाले जागरूक उपभोक्ताओं के लिए पेश की गई है। जो शानदार और आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है। मालूम हो कि सांची अपनी पवित्रता, गुणवत्ता और डिजाइन के लिए जाना जाता है। 

Exit mobile version