Site icon Hindi Dynamite News

मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: 10 सालों से राज कर रहे थनहवला अपनी दोनों सीटें हारे

मिजोरम में 10 सालों से सीएम पद का कार्यभार संभाल रहे लाल थनहवला 2018 के चुनाव परिणामों में अपनी दोनों सीटों पर हार गए हैं। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: 10 सालों से राज कर रहे थनहवला अपनी दोनों सीटें हारे

नई दिल्ली: मिजोरम विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। MNF जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बना रही है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री पी. ललथनहवला चंफाई साउथ और सेरछिप दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। सीएम लाल थनहवला ने इस साल सेरछिप और चम्फाई साउथ से चुनाव लड़े लेकिन दोनों ही जगहों से उन्हें शिकस्त खानी पड़ी। सेरछिप विधानसभा सीट से जोराम पीपल्स मूवमेंट के लालदूहोमा ने थनहवला को 283 वोटों से हराया तो वहीं चम्फाई साउथ विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट टीजे लालनंतलुआंग से उन्हें 5212 वोटों से हराया है।

यह भी पढ़ें: मिजोरम विधानसभा चुनाव परिणाम: रुझानों में 27 सीटों पर MNF आगे

10 साल के बाद MNF फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। फिलहाल अभी वोटों की गिनती जारी है। उनसे पहले मिजोरम नेशनल फ्रंट के लीडर पु. जोरमथंगा ने भी 10 सालों तक 1998 से 2008 तक सरकार चलाई थी। लाल थनहवला मिजोरम के 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Exit mobile version