Site icon Hindi Dynamite News

Crime News: सिपाही ने सर्विस राइफल से दो साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की हत्या, पढ़ें पूरी स्टोरी

कोलासिब जिले में मिजोरम सशस्त्र पुलिस के एक जवान ने अपने दो सहकर्मियों को कथित रूप से गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime News: सिपाही ने सर्विस राइफल से दो साथी पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की हत्या, पढ़ें पूरी स्टोरी

आइजोल: कोलासिब जिले में मिजोरम सशस्त्र पुलिस के एक जवान ने अपने दो सहकर्मियों को कथित रूप से गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम-असम सीमा के निकट बुआरचेप गांव में एक सीमा चौकी पर सशस्त्र बलों की दूसरी बटालियन के ये तीनों पुलिसकर्मी तैनात थे, तभी रविवार शाम यह घटना हुई।

मिजोरम पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ललबैकथंगा खियांगते ने कहा, ‘‘आरोपी हवलदार बिमल कांति चकमा (56) ने उसके व्यवहार को लेकर शिकायत करने पर गुस्से में आकर दोनों पुलिसकर्मियों पर अपनी सर्विस राइफल से कम से कम 15 गोलियां चलाईं।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतकों की पहचान हवलदार जे ललरोहलुआ और हवलदार इंद्रा कुमार राय के रूप में की गई है।

अधिकारी ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर सीमा चौकी कमांडर और अन्य पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने ललरोहलुआ को खून से लथपथ फर्श पर पड़े पाया, जबकि राय वहां से 40 फुट दूर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला।

उन्होंने बताया कि ललरोहलुआ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और राय ने बाद में दम तोड़ दिया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि चकमा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक बंदूक और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसे शराब पीने की लत है और उसके सहकर्मियों ने चौकी कमांडर से उसके व्यवहार को लेकर कई बार शिकायत की थी।

Exit mobile version