लीबिया में प्रवासियों की डूबी नाव.. 117 लोगों की मौत की आशंका

लीबिया में समुद्र तट के पास एक नांव के डूबने के बाद कम से कम 117 प्रवासी लापता बताए जा रहे हैं। इन लापता लोगों में किसी के बचने की उम्मीद कम ही बताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2019, 10:54 AM IST

लीबिया (स्पूतनिक): लीबिया के तटवर्तीय क्षेत्र से कुछ दूर एक नाव के डूबने से कम से कम 117 लोगों के लापता होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रवासी मामलों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के प्रवक्ता ने इस हादसे में बचने वाले लोगों के हवाले से इस बात की जानकारी दी।

यह भी पढें: मेक्सिको में तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने से 20 की मौत, कई जख्मी

आईओएम के प्रवक्ता फ्लेवियो डि गियाकोमो ने बताया कि करीब 20 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव तट से 50 मील की दूरी पर डूब गयी। तीन लोगों को बचाकर लामपेडूसा द्वीप लाया गया। इस हादसे में बचने वाले लोगों के मुताबिक नाव पर कुल 120 लोग सवार थे। लापता लोगों में 10 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: फरवरी में फिर मिलेंगे डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग-उन, इस मुद्दे पर होगी चर्चा 

डि गियाकोमो ने बताया कि लापता लोगों में एक दो माह का बच्चा भी शामिल है। ज्यादातर प्रवासी पश्चिमी अफ्रीका के थे। प्रवक्ता के मुताबिक लापता प्रवासियों में 40 सूडान के थे।
 

Published : 
  • 20 January 2019, 10:54 AM IST

No related posts found.