नौसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 29K दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ियें कैसे क्रैश हुआ नौसेना का लड़ाकू विमान MIG-29K।

नई दिल्ली: नौसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 29K गुरुवार शाम 5 बजे हो गया। इस हादसे में विमान के एक पायलट को बचा लिया गया है जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है।
नौसेना के प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि यह विमान गुरूवार शाम को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ जब यह गोवा के निकट अरब सागर के उपर ऊपर फ्लाई कर रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि एक पायलट को बचा लिया गया है जबकि दूसरे का पता लगाने के लिए हेलिकाॅप्टरों और युद्धपोतों से अभियान शुरू किया गया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिये गये हैं।
बता दें कि पिछले एक साल में मिग-29 के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह तीसरी घटना है। इससे पहले पिछले वर्ष 16 नवम्बर और गत 23 फरवरी को भी मिग -29 के विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।