Site icon Hindi Dynamite News

Amethi News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ घायल

यूपी के अमेठी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक अधेड़ घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amethi News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ घायल

अमेठी: जिले में थाना मोहनगंज (Mohanganj) अन्तर्गत ग्राम आशापुर (Ashapur) निवासी मोबीन पुत्र मजीद उम्र करीब 48 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मोबीन (Mobin) अपने भैंसों को चराने के लिये कर्बला तिलोई लाया था। अचानक शाम 5 बजे तेज गरज के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर मोबाइल और छाता क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही मोबीन का चेहरा और कंधा झुलसा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने तत्काल परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में उसे नजदीकी प्राइवेट क्लीनिक सबा हास्पिटल (Saba Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। 

अस्पताल संचालक ने फोटो खींचने से किया मना
रिपोर्टर ने घायल की फोटो खींचना चाही तो अस्पताल संचालक ने फोटो खींचने से साफ मना कर दिया। आखिर क्या कारण हो सकता है जिससे अस्पताल संचालक ने मीडिया कर्मी को फोटो खींचने से साफ इन्कार कर दिया, यह भी एक बड़ा सवाल है। 

Exit mobile version