नई दिल्लीः MG Motor India ने आज MG Hector CVT petrol गाड़ी लॉन्च कर दी है। लॉन्चिंग के साथ ही इस गाड़ी की कीमत का ऐलान कर दिया गया है। यह मॉडल हाल ही में भारतीय बाजार में उतारे गए Hector पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें: FASTag से जुड़ी राहत भरी खबर, सरकार ने नियम में किया ये बदलाव
इस एसयूवी की कीमत कंपनी ने 16,51,800 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। अब MG Hector Plus में भी CVT का ऑप्शन मिलेगा। 6-सीट मॉडल को स्मार्ट वैरिएंट के लिए CVT गियरबॉक्स के साथ 17.21 लाख रुपये और शार्प वेरिएंट के लिए 18.89 लाख रुपये में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Renault की इन गाड़ियों पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर, अब बजत में मिलेगी मनचाही कार
इस एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, फ्रंट वेन्टीलेटेड सीट्स, i-Smart कनेक्टेड कार फीचर्स, 31 वॉयस कमांड सपोर्ट, स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स (कंट्रोल्ड बाय स्मार्टफोन/स्मार्ट वॉच) को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस एसयूवी को 25 बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Hyundai की इस कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, होगी भारी बचत, जानें ऑफर
5-सीटर हेक्टर पेट्रोल सीवीटी SUV का कंपीटीशन इंडियन मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Nissan Kicks के साथ होने की उम्मीद है।