Site icon Hindi Dynamite News

MET Gala 2024: आलिया भट्ट ने विदेशी मंच मेट गाला पर अनेखी साड़ी बटोरी वाहवाही, खूब हो रही है चर्चा

मेट गाला पर अनेखी साड़ी पहन आलिया भट्ट की खूब वाहवाही बटोरी हैं। आलिया भट्ट की साड़ी को 163 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MET Gala 2024: आलिया भट्ट ने विदेशी मंच मेट गाला पर अनेखी साड़ी बटोरी वाहवाही, खूब हो रही है चर्चा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने मेट गाला 2024 लुक से दुनिया को चौंका दिया है। आलिया भट्ट इस साल फिर से मेट गाला के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरती नजर आईं हैं। आलिया भट्ट बेहद शानदार अंदाज में भारतीय शिल्पकला को विदेशी प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करती नजर आईं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 'हाईवे' एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी मेट गाला उपस्थिति के लिए मिंट ग्रीन रंग की सब्यसाची साड़ी चुनी। उन्होंने अपने लुक को मेसी बन और ढेर सारे ज्वेलरी पीसेज के साथ पेयर किया। आलिया ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पिंक ब्लश मेकअप किया है। इसी के साथ ही उनके लुक की चर्चाएं अब शुरू हो गई हैं। 

आलिया भट्ट का मेट गाला लुक ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वह एकमात्र बड़ी भारतीय अभिनेत्री हैं जो इस साल के मेगा इवेंट में पहुंचीं। वोग से बात करते हुए एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उनकी साड़ी को बनाने में 1965 घंटे लगे। इसे 163 शिल्पकारों ने तैयार किया है और ये पूरी तरह से हैंडमेड है।

आलिया ने मेट गाला 2023 में डेब्यू किया था। पिछले साल मेट गाला की थीम 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' थी। इसी थीम को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया खूबसूरत व्हाइट गाउन चुना। उनका पूरा गाउन मोतियों से सजा हुआ था।

Exit mobile version