बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल मेहदी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच गुरुवार सुबह पांच बजे से पूरे बगदाद में निषेधाज्ञा लागू कर दी है, ताकि प्रदर्शनकारियों को शहर पर प्रवेश करने से रोका जा सके। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: Nicolas Maduro's रक्षा क्षेत्र में रूस ने दिया वेनजुएला को सहयोग का आश्वासन
आईएनए न्यूज एजेंसी ने प्रधानमंत्री के बयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निषेधाज्ञा अगली सूचना तक जारी रहेगी। बगदाद और इराक के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारी आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। (वार्ता)

