Site icon Hindi Dynamite News

Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती का दावा किया गया घर में नजरबंद

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें अधिकारियों ने उनके ही घर के अंदर नजरबंद कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती का दावा किया गया घर में नजरबंद

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि उन्हें अधिकारियों ने उनके ही घर के अंदर नजरबंद कर दिया है।

हालांकि पुलिस ने उनके दावे का खंडन किया है।श्रीमती महबूबा ने कहा कि वह बुधवार को एक पार्टी कार्यकर्ता के शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन जाने वाली थीं।

यह भी पढ़ें: महबूबा ने दी फलों के ट्रकों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा “ मुझे बारामूला के पुलिस अधीक्षक भात्रय ने कल रात सूचित किया था कि मुझे पट्टन की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आज उन्होंने मेरे घर के द्वार को अंदर से बंद कर दिया। दुख की बात है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​बेशर्मी से अपने ट्रैक को कवर करने की कोशिश कर रही हैं।”श्रीमती महबूबा ने गुप्कर रोड पर अपने फेयरव्यू हाउस की एक तस्वीर भी अपलोड की जिसमें गेट बंद दिख रहे थे।

यह भी पढ़ें: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने घर में नजरबंद करके रखे जाने का किया दावा

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट कहा “ केन्द्रीय गृहमंत्री सामान्य स्थिति के ढोल पीटते हुए कश्मीर में घूम रहे है, मैं केवल एक कार्यकर्ता की शादी के लिए पट्टन जाने के लिए नजरबंद हूं।

”उन्होंने कहा, “अगर किसी पूर्व मुख्यमंत्री के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से निलंबित किया जा सकता है तो आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना भी नहीं कर सकते है।”

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसके जवाब में कहा कि उनके आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है , वह यात्रा करने के लिए स्वतंत्र है।(वार्ता)

Exit mobile version