Site icon Hindi Dynamite News

Meerut Double Murder Case: पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा, जानिए क्या है मामला

यूपी के मेरठ में खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची के जंगल में बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर पर्दाफाश कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Meerut Double Murder Case: पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा, जानिए क्या है मामला

मेरठ: यूपी में मेरठ-बुलंदशहर हाइवे के पास आम के बाग में दो युवकों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। 24 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला खरखौदा थाना क्षेत्र के पांची गांव स्थित आम के बाग का है।

मृतकों की पहचान बिजौली निवासी 18 वर्षीय मनोज और 20 वर्षीय नरहाड़ा निवासी मोंटी के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की हत्या समलैंगिक संबंधों के चलते हुई थी।पुलिस का दावा है कि मृतक युवकों के अपने ही साथी कलाकारों से संबंध थे और स्वयं भी लड़के होने के बावजूद वे अपने साथी कलाकारों से शादी का दवाब बना रहे थे। बढ़ते दवाब से तंग आकर दोनों कलाकारों की उनके मित्रों ने हत्या कर दी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मोंटी और मनोज जागरण में युवती के वेश में नाच-गाने का काम करते थे। छह माह पहले नवंबर में अनुसूचित समाज के अंकुश और नवीन की मुलाकात मोंटी और मनोज से मेरठ में एक जागरण में हुई। अंकुश मजदूरी करता है और नवीन हेयर ड्रेसर है। चारों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए। मोंटी की बात अंकुश से और नवीन की बात मनोज से होने लगी। उनके बीच समलैंगिक संबंध हो गए।

अंकुश की शादी की बात चली तो मोंटी ने विरोध करना शुरू कर दिया। मोंटी ने अंकुश पर दबाव बनाया कि वह उससे शादी करे। अंकुश और नवीन ने दोनों से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद भी मोंटी और मनोज उनसे मिलने के लिए कैली जाते रहे। नवीन अपनी रिश्तेदारी हैदराबाद में चला गया, लेकिन मोंटी और मनोज दोनों के घर पहुंच गए। इसके बाद शादी करने का दबाव बनाया।

बीते बुधवार को फोन कर अंकुश और नवीन ने दोनों को आम के बाग में मिलने बुलाया। फिर कहासुनी के बाद उनका गला घोंट दिया। हत्या के बाद मौके से फरार हो गए। मामले का खुलासा करते हुए मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को लगभग 6:00 बजे मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के एक बाग में दो युवकों के शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों युवकों की गला दबाकर हत्या की गई थी।

Exit mobile version