Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: ट्रक के नीचे आने से मिस्त्री की मौत, गुस्साये लोगों का जबरदस्त हंगामा

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ट्रक की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत होने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: ट्रक के नीचे आने से मिस्त्री की मौत, गुस्साये लोगों का जबरदस्त हंगामा

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ट्रक की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत होने पर जबरदस्त हंगामा हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने राँची के बहुचर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में दो कुख्यात शूटरों को लखनऊ से किया गिरफ्तार

इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना आदर्श मंडी इलाके के सिसौली बस स्टैंड के निकट गांव ताजपुर सिम्भलका निवासी सोहनवीर पुत्र जहान सिंह एक दुकान पर मिस्त्री का काम करता था।

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में बाइक चोर गिरोह के सदस्य ने सरेआम गार्ड को गोली मारी

शुक्रवार सुबह सोहनवीर एक ट्रक को ठीक कर रहा था, तभी ट्रक चालक ने ट्रक के केबिन में बैठकर ट्रक का क्लच दबा रखा था, इसी दौरान अचानक चालक का क्लच से पैर हट गया जिससे ट्रक सीधा सोहनवीर पर जा चढा और उसकी मौके पर मौत हो गयी।

इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।(वार्ता)

Exit mobile version