Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: शौच पर गयी दो मौसेरी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे की पटरी पर मौत

मऊ में दो मौसेरी बहनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात्रि में मऊ के पिपरीडीह गांव के पास स्थित रेलवे लाइन की पटरी पर छत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: शौच पर गयी दो मौसेरी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे की पटरी पर मौत

मऊ: मरदह थाना के नखतपुर गांव निवासी दो मौसेरी बहनों का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार की देर रात्रि में मऊ के पिपरीडीह गांव के पास स्थित रेलवे लाइन की पटरी पर छत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। दोनों किशोरी रविवार की देर रात घर से शौच के लिए निकली थी। वह पिपरीडीह कैसे पहुंची पुलिस यह जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नखतपुर निवासी लालमणी राम किसान हैं। उनकी छः पुत्रियां है जिसमें 15 वर्षीय शालू सबसे छोटी थी। लालमणी ने बताया कि उनकी पत्नी की बहन की पुत्री 15 वर्षीय रोशनी निवासी कोयलाघाट कोतवाली जिला आजमगढ़ चार दिन पूर्व नखतपुर उनके घर आयी थी। शालू कक्षा 9 की छात्रा थी। रोशनी कक्षा 8 की छात्रा थी।

परिवार के लोगो ने बताया कि रात्रि में 8 बजे के लगभग दोनों किशोरियां घर के बगल में शौच के लिए गयी थीं। देर तक घर वापस न आने पर घर परिवार के लोग गांव के सिवान में खोजा लेकिन दोनों का पता नहीं लग सका। रात्रि में दो बजे के लगभग पिपरिडीह के पास दो लड़कियों के शव ट्रेन की पटरी पर पड़े मिलने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुँचे तब उन्होंने दोनों की शिनाख्त रोशनी ,शालू के रूप में की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों मौसेरी बहनों के ट्रेन से कटकर मरने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी। थाना सरायलखंसी जनपद मऊ की पुलिस ने दोनों किशोरियों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरियां घर से 6 किमी दूर किन परिस्थितियों में पहुंची पुलिस यह पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Exit mobile version