मथुरा: दारोगा से मारपीट और वर्दी फाड़ने के आरोप में BJP नेता समेत 4 गिरफ्तार, 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

मथुरा में सब-इंस्पेक्टर पर हमला करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में स्थानीय भाजपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2024, 6:47 PM IST

मथुरा: जनपद में सब-इंस्पेक्टर पर हमला करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में स्थानीय भाजपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है।

पुलिस को हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम चौराहे पर दो समूहों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर (एसआई) चेतन भारद्वाज और एक कांस्टेबल को मौके पर भेजा गया। जहां कुछ लोगों ने पुलिस से अभद्रता और हाथापाई की थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी भाजपा नेता दिनेश कुमार एसआई चेतन भारद्वाज की वर्दी का कॉलर पकड़कर उनके साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है। आसपास लोगों की भीड़ मौजूद है। पुलिसवाले दिनेश को पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि नीरज नाम के व्यक्ति की कार दिनेश कुमार की मोटरसाइकिल से टकरा गई थी, जो बालाजीपुरम वार्ड पार्षद का पति है। इसके बाद उनके बीच बहस हुई और देखते ही देखते मामला बढ़ गया। जिसके बाद बीच सड़क बवाल की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जब पुलिस टीम पहुंची तो दिनेश कुमार उनके साथ भी भिड़ गया।

Published : 
  • 30 May 2024, 6:47 PM IST