दिल्ली कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक, इलाके में हड़कंप

पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आग में गोदाम का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2024, 4:05 PM IST

पूर्वी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में मंगलवार की रात एक गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। गांधीनगर इलाके में एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से चारों तरफ हंगामा हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गोदाम में लगी आग इतनी भयानक थी की इसके लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। आग लगने की वजह से कपड़े के गोदाम में रखा लाखों का सामान धू-धू कर जल उठा।

इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों और दुकानों को लोंगो में भी हड़कंप मच गया।

अग्निशमन विभाग के कर्मी अनुप कुमार का कहना है कि मौके पर छह फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद थीं। हमारी टीम को गोदाम की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।

हादसे के डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मीयों आग पर काबू पाया। 

Published : 
  • 10 April 2024, 4:05 PM IST