मकान का कार्य करते समय अचानक गिरा राजमिस्त्री, मौत से घर में कोहराम

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे के रामजानकी रोड़ पर बुधवार की दोपहर एक मकान पर काम करते समय अचानक राजमिस्त्री नीचे गिर गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2024, 6:09 PM IST

सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के रामजानकी रोड़ पर बुधवार की दोपहर एक मकान पर काम करते समय अचानक राजमिस्त्री नीचे गिरकर घायल हो गया।

स्थानीय लोग उसे सिसवा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
बता दें कि नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 25 मीराबाई नगर सिसवा निवासी धर्मराज (45 वर्ष)  पुत्र जगदीश रामजानकी मंदिर रोड़ पर स्थित अमजद के वहां मकान का छज्जा का कार्य कर रहे थे। तभी काम कर रहे राजमिस्त्री धर्मराज अचानक गिर गये।

मृतक (फाइल फोटो) 

जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोग उसे सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Published : 
  • 22 May 2024, 6:09 PM IST