Site icon Hindi Dynamite News

Martyr Captain Anshuman Singh: शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता ने डाइनामाइट न्यूज के साथ साझा किया अपना दर्द

शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता ने लखनऊ में डाइनामाइट न्यूज के साथ अपना पूरा दर्द साझा किया और बहू से विवाद की पूरी कहानी बतायी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Martyr Captain Anshuman Singh: शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता ने डाइनामाइट न्यूज के साथ साझा किया अपना दर्द

लखनऊ: सियाचीन में शहीद और हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानत कैप्टन अंशुमान के पिता अपने बहू के व्यहार को लेकर फिर एक बार टूट पड़े। लखनऊ में डाइनामाइट न्यूज के साथ कैप्टन अंशुमान के पिता रवि प्रताप सिंह अपना दर्द साझा किया और विवाद की असली वजह बतायी।

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने भी कहा कि सरकार को एक बार NOK के मुद्दे पर विचार करना चाहिये। कीर्ति चक्र की दो रिप्लिका होती तो एक हमारे पास होती। क्योंकि बहू कीर्ति चक्र भी ले गई।

रवि प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में समारोह समारोह के बाद बहू ने जिस तरह अपना सामाजिक व्यवहार बदला, वो बेहद दुखद है।

उन्होंने कहा कि बहू ने हमारा मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है। हमने पहले उनके घर वालों से भी बात की थी। तब बहू के माता-पिता ने कहा कि वह सदमे में है और सदमे से उबरने के लिये टाइम लगेगा। लेकिन हमें मालूम नहीं था कि बहू हमारा नंबर ब्लॉक कर देगी। हमसे बात नहीं करेगी।

रवि प्रताप सिंह ने कहा कि बहू जो कुछ चाहती है, हमें उसका हर फैसला मंजूर है। यहां तक कि वो दूसरी शादी भी करना चाहती तो इससे भी हमें कोई परेशानी नहीं है। हम उससे एक पैसा तक भी नहीं चाहते। लेकिन वो हमसे बात करे। हम उसमें अपने बेटे की छवि देखना चाहते हैं।

Exit mobile version