Site icon Hindi Dynamite News

Marshall Law in Myanmar: म्यांमार के 35 से ज्यादा शहरों में मार्शल लॉ घोषित, देश में इतने महीने के लिए बढ़ाया गया आपातकाल

पूर्व एशियाई देश म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने दक्षिण के चार क्षेत्रों के 37 शहरों और चार राज्यों में मार्शल लॉ घोषित किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Marshall Law in Myanmar: म्यांमार के 35 से ज्यादा शहरों में मार्शल लॉ घोषित, देश में इतने महीने के लिए बढ़ाया गया आपातकाल

यंगून: पूर्व एशियाई देश म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद ने दक्षिण के चार क्षेत्रों के 37 शहरों और चार राज्यों में मार्शल लॉ घोषित किया है।

परिषद के गुरुवार रात जारी आदेशों के अनुसार 37 शहर सागिंग क्षेत्र से, 11 चिन राज्य से, सात मैगवे और बागो क्षेत्र से पांच-पांच, कयाह राज्य से चार, तनिंथयी क्षेत्र और कायिन और मोन राज्य क्रमशः राज्य से दो-दो हैं।

परिषद ने एक बयान में कहा कि परिषद ने संबंधित सैन्य कमांड के कमांडरों को सुरक्षा करने, कानून का शासन और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक और न्यायिक शक्ति दी।

यह कदम देश द्वारा आपातकाल की स्थिति को छह महीने के लिए बढ़ाए जाने के एक दिन बाद आया है।  (वार्ता)

Exit mobile version