Site icon Hindi Dynamite News

कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां, इनसे निपटने के लिए एकता-अनुशासन की जरूरत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए एकता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां, इनसे निपटने के लिए एकता-अनुशासन की जरूरत

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए एकता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की जरूरत है।

पार्टी के 85वें महाधिवेशन के समापन पर उन्होंने यह भी कहा कि यह 'नयी कांग्रेस' का आगाज है।

खरगे ने माना कि पार्टी के समक्ष आज तमाम चुनौतियां हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका कि समाधान कांग्रेस नहीं निकाल सकती। इसके लिए खरगे ने एकता, अनुशासन और दृढ संकल्प को जरूरी बताया।

उन्होंने कहा, 'पार्टी की ताकत में ही हमारी ताकत है। हम जो आचरण राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे उसका संदेश हमारे करोड़ों साथियों तक हर स्तर पर जाएगा।’’

खरगे ने नफरत फैलाने वाली विचारधारा का मजबूती से मुकाबला करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जो गलतियां करती है, उसे हम बताते रहेंगे, डरेंगे नहीं।

Exit mobile version