Site icon Hindi Dynamite News

Manipur Polling Booth Firing: मणिपुर में मतदान केंद्र पर चली गोलियां, 3 लोगों की मौत

मणिपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास बदमाशों के एक समूह ने कई राउंड फायरिंग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manipur Polling Booth Firing: मणिपुर में मतदान केंद्र पर चली गोलियां, 3 लोगों की मौत

मणिपुर: लोकसभा के प्रथम चरण का आज चुनाव हो रहा है। 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मणिपुर में भी दो लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। इसी बीच मणिपुर में एक मतदान केंद्र पर गोलियां चली हैं। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इनर मणिपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मणिपुर के मोइरांग क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास बदमाशों के एक समूह ने कई राउंड फायरिंग की। इस गोलीबारी में 3 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोलीबारी से उन मतदाताओं में दहशत फैल गई जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े थे। वायरल हो रहे एक वीडियो में गोलियों की आवाज के बीच लोग मतदान केंद्र से बाहर भागते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 25 सेकंड के वीडियो में तेजी से गोलियों की आवाज आने से पहले हंगामा और लोगों को चिल्लाते हुए दिखाया गया है। वीडियो से लग रहा है कि मशीन गन या ऑटोमैटिक गन से गोलियां चलाई जा रही है।

Exit mobile version