मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या

बदमाशों ने दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2017, 4:57 PM IST

मुजफ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी में आज एक 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से क्षेत्र में दहशत के माहौल है। गांव में एसपी देहात अजय सहदेव के साथ क्राइम ब्रांच की टीम और पूरी पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पत्रकार को सरेराह मारी गोली

मृतक के परिजनों से बात करती पुलिस

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक सीकरी गांव के 50 वर्षीय लुत्फुररहामंन उर्फ लुथततंन पुत्र सगीर हसन को अज्ञात बदमाशों ने तब गोलियों से भून डाला, जब वह खेत से घास काटकर घर वापस आ रहा था। हत्या की इस खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।

यह भी पढ़ें: थानेदार की बर्बरता: दुकान में की तोड़-फोड़, मालिक को जड़े तमाचे

ग्रामीणों को समझाते पुलिस

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा के चंद्रशेखर हत्याकांड में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने कईयों को उठाया

हत्या की सूचना पाकर एसपी देहात अजय सहदेव व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के घर लोगों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है। लोगों की मांग है कि मौके पर डीजीपी के आने के बाद ही डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाने के बाद भी कोई हल नहीं निकला।अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है।

Published : 
  • 31 August 2017, 4:57 PM IST

No related posts found.