Site icon Hindi Dynamite News

Delhi: फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में दबने से व्यक्ति की मौत

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट और उसकी दीवार के बीच दबने से एक शख्स की मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi: फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में दबने से व्यक्ति की मौत

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट और उसकी दीवार के बीच दबने से एक शख्स की मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़ित शनिवार रात को लिफ्ट के पास लगे पैनल को हटाकर ‘अवैध रूप’ से उसमें घुसा था।

पुलिस को शक है कि व्यक्ति तब दबा जब तीन छात्र लिफ्ट में घुसे और यह ऊपर की ओर गई। छात्रों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चंदन चौधरी ने बताया कि रात आठ बजकर करीब 22 मिनट पर फोन आया और एक छात्र ने बताया कि लिफ्ट का एक पैनल टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी दिल्ली आपदा प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और दिल्ली अग्निश्मन सेवा के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।

तीन विद्यार्थियों को निकालने के बाद लिफ्ट का मुआयना किया गया तो एक शख्स दीवार और मशीन के बीच दबा हुआ मिला।

अधिकारी ने बताया कि उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version