Site icon Hindi Dynamite News

MAMC Delhi Doctor Suicide: पंखे से लटका मिला मेडिकल स्टूडेंट का शव

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक मेडिकल स्टूडेंट का शव हॉस्टल के कमरे में बरामद होने की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MAMC Delhi Doctor Suicide: पंखे से लटका मिला मेडिकल स्टूडेंट का शव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) के एक छात्र (Student) का शव (Dead Body) हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। घटना से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (Maulana Azad Medical College) की है। मृतक की पहचान 30 साल के अमित कुमार के रूप में हुई है। 

हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था छात्र
जानकारी के अनुसार यह घटना मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 30 साल का अमित कुमार एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का प्रथम वर्ष का छात्र था। वह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था। अस्पताल में अमित कुमार का शव मंगलवार शाम को उसके हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला।

MAMC के छात्र का शव फंदे से लटका मिला

मानसिक विकार से ग्रसित था छात्र 
मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक मेडिकल स्टूडेंट मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसका psychiatric disorder का इलाज भी चल रहा था। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस के अनुसार अमित के चाचा रोज शाम को उससे हॉस्टल में मिलने आते थे। प्रतिदिन की तरह ही मंगलवार शाम को भी वह उससे मिलने अमित के हॉस्टल पहुंचे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर दरवाजे को तोड़ा. दरवाजा तोड़ने के बाद जब कमरे के अंदर सामने उनकी नजर पड़ी तो अमित को फंदे पर लटका देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुमार एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) का प्रथम वर्ष का छात्र था। मेडिकल स्टूडेंट के परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचना दी गई है। छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है।
 

Exit mobile version