देवरिया पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 4 एसआई और 75 पुलिसकर्मी इधर से उधर

देवरिया में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार की रात बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2024, 8:28 AM IST

देवरिया: जनपद में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार की रात बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें थानों पर तैनात उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और थाने के पैरोकार शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, भाटपारानी के सतगुरु मिश्रा, बरियारपुर के अवसाद अहमद को पुलिस लाइन और पुलिस लाइन में तैनात ज्ञान सिंह पटेल को लार भेजा गया है। इसके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन से थाने और पुलिस लाइन से विभिन्न थानों पर भेजा गया है।

 

Published : 
  • 25 November 2024, 8:28 AM IST