Site icon Hindi Dynamite News

एसटीएफ और पुलिस का संयुक्त अभियान, कंटेनर से एक करोड़ का गांजा बरामद

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ा संयुक्त अभियान चलाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एसटीएफ और पुलिस का संयुक्त अभियान, कंटेनर से एक करोड़ का गांजा बरामद

ऊधम सिंह: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा के पुलभट्टा क्षेत्र में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ा संयुक्त अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने करीब  434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में इस बड़ी सफलता को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजू नामक व्यक्ति, जो ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) का निवासी है, एक कंटेनर के जरिए यह गांजा लेकर आया था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा झारखंड से लाया गया था और बाजपुर क्षेत्र में किसी को दिया जाना था।

पूछताछ में राजू ने यह भी बताया कि वह सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के निर्देश पर यह काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस की टीमें सुरेश की तलाश में लगी हुई हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।

इस सफलता के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से नशा तस्करी के बढ़ते नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। एसएसपी ने यह भी घोषणा की है कि इस अभियान में शामिल पुलिस और एसटीएफ टीम को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। इस बरामदगी से न सिर्फ जिले में नशे के खिलाफ अभियान को बल मिलेगा, बल्कि आम जनता में भी यह संदेश जाएगा कि प्रशासन तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपना रहा है।

 

Exit mobile version