Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे मजदूर, तीन की मौत

दिल्ली के वसंत विहार में शुक्रवार को भारी बारिश की वजह से वसंत विहार स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया, जिसमें 3 मजदूर के डूबे गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे मजदूर, तीन की मौत

नई दिल्ली: वसंत विहार में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड और पुलिस टीम ने तीनों मजदूरों के शव को वाहर निकाल लिया है। मजदूरों के शवों को बेसमेंट से निकालने के बाद अब सफदरजंग हॉस्पिटल भेजा गया है। 

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुए भारी बारिश के कारण वसंत विहार इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया था। जिसमें तीन मजदूर गिर गए थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने एनडीआरएफ की टीम के साथ बचाव कार्य शुरू किया। अब शनिवार को तीनों मजदूरों के शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया है और अब शवों को आगे की कार्यवाही के लिए सफदरगंज अस्पताल भेजा जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तीनों मृतक मजदूरों की पहचान बिहार के अररिया निवासी संतोष, सौपोल निवासी संतोष और उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी दयाराम के रूप में हुई है। ये तीन लोगों बिल्डिंग के निर्माण के लिए शटरिंग लगाने का काम करते थे।

Exit mobile version