Site icon Hindi Dynamite News

Maidan: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज, जानिये फिल्म की खास बातें

इस साल अपनी फिल्म शैतान से धमाकेदार शुरुआत करने वाले अजय देवगन की दूसरी फिल्म मैदान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अजय के फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ कि पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maidan: अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का फाइनल ट्रेलर रिलीज, जानिये फिल्म की खास बातें

नई दिल्ली: शैतान फिल्म की धमाकेदार कामयाबी के बाद अब अजय देवगन ने फिर से अपने फैंस के दिल में हलचल पैदा कर दी है। इस साल उनके जन्मदिन के दिन उनकी आने वाली फिल्म शैतान का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह ट्रेलर जोश और आत्मविश्वास से भरा है।

फिल्म के डायलॉग से फैंस हुए प्रभावित
अजय की हर फिल्म दर्शकों के दिल ने अपनी छाप छोड़ जाती है। इसी तरह अजय की इस साल आने वाली दूसरी फिल्म मैदान का ट्रेलर भी काफी चर्चा में है। 

ट्रेलर ने अजय के द्वारा बोले गए डायलॉग अजय के फैंस के जहन में चढ़ गए हैं। फिल्म में अजय कहते हैं- जो समझ में नहीं आए उसके बारे में बात नहीं करना चाहिए।

अजय के फैंस इस ट्रेलर को काफी अच्छा रिव्यू दे रहें हैं। फैन्स का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 

कहानी होगी दिलचस्प
मैदान फिल्म बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी है। मैदान फिल्म में अजय ने फुटबॉल  कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है। ये फिल्म उनके जीवन की बायोपिक है। अजय इस फिल्म में फुटबॉल कोच बने हैं और वह अपने देश को मैच में हारते हुए नहीं देखना चाहते हैं। 

मैदान के ट्रेलर ने दिखाया गया है की रहीम अपनी टीम बनाते हैं जिसमे वो सभी युवाओं को जोड़ते हैं। अजय अपनी टीम में जोश और जज़्बा भरने के साथ साथ मैदान में उतरकर भारत और दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरने की सीख देते हैं।
 

Exit mobile version