Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बुढ़ापे की लाठी छीने जाने से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- सरकार ने बनाया ‘अपंग’

सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को छीने जाने से नाराज कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेंशन खत्म करने से सरकार ने उन्हें 'अपंग' बना दिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बुढ़ापे की लाठी छीने जाने से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- सरकार ने बनाया ‘अपंग’

महराजगंज: जिला मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में शिक्षकों और कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और पेंशन बहाली की मांग को लेकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी बुढ़ापे की लाठी छीन लेने से वे 'अपंग' हो गये है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल न करने की जिद पर अड़ी हुई है। यदि सरकार ने अपनी जिद न छोड़ी तो वे अपना आंदोलन और उग्र करेंगे।

यह भी पढ़े: महराजगंज: नेपाल-भारत सीमा पर लाखों रूपयों की खेप बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

शिक्षक संघ अध्यक्ष बोले

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे साथ सरकार द्वारा घोर अन्याय किया जा रहा है। सरकार अपने सांसदों और विधायकों को शपथ ग्रहण के समय से ही पेंशन का लाभ दे रखा है, फिर हमसे क्यों पेंशन छीनी जा रही है?

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बेलगाम हुए अपराधी, बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 50 हज़ार रूपये, क्षेत्र में दहशत 

सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग की।
 

Exit mobile version