महराजगंज: ग्राम प्रधान के बेतुके बोल- नाली का निर्माण केवल वहीं, जहां मिलेंगे वोट

स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार चाहे लाख दावे क्यों न करती हों, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। सरकार चाहे जो करे लेकिन कई तरह के लोग इसको पलीता लगाने में जुटे हुए है। महराजगंज में एक प्रधान ने तो यहां तक ऐलान कर दिया कि निर्माण कार्य केवल वहीं होंगे, जहां उनको वोट मिलेंगे..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2018, 8:01 PM IST

महराजगंजः शहर हो या गांव, भाजपा नीत सरकार जहां हर तरफ स्वच्छता अभियान चला रही हैं वहीं महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के बेलवा गांव में नाली निर्माण को लेकर राजनीति की बात की जा रही है। यह सुनकर आपको हैरानी होगी कि गांव में कहा जा रहा है कि नाली का निर्माण वहीं होगा जिधर का वोट ग्राम प्रधान को मिलेगा।

यह भी पढ़ूें: DN Exclusive महराजगंज- कोल्हुई कांड में तीन दिन बाद जागी पुलिस, भाजपाई और व्यापारी घर-दुकान छोड़कर फरार

इस पर और प्रकाश डालें तो इसका मतलब यह निकलता है कि जिस टोले का वोट नहीं मिलेगा, वहां की सड़कों पर गंदा पानी बहेगा।

वहीं नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मामले में बीडीओ से लेकर ग्राम प्रधान तक को अवगत करवाया है, बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे यह साफ तौर पर पता चलता है कि सरकार चाहे स्वच्छता को लेकर चाहे लाख दावे कर ले, धरातल पर तो हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही हैं।

Published : 
  • 22 August 2018, 8:01 PM IST

No related posts found.