महराजगंजः अपना दल (एस) ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक कर 12 सूत्रीय मांग पत्र जारी किया है। दल ने मांग पत्र में सिंदुरिया निचलौल मार्ग, पुरैना से परतावल मार्ग, ब्लॉक स्तर पर गोशाला, बंदीगृह का निर्माण व महिलाओं की सुरक्षा के लिए अन्य मुद्दों को भी उठाया है।
प्रदेश में जिस तरह से लूटपाट की घटनाएं और आए दिन महिलाओं से होने वाले छेड़छाड़ की घटनाओं में तेजी आई है उस पर भी बैठक में चिंता जताई गयी।
अपना दल (एस) ने जिस तरह से अपने 12 सूत्रीय मांग पत्र में बंदीगृह, महराजगंज के विभिन्न जगहों के मुख्य मार्गों का निर्माण और महिलाओं की सुरक्षा और गोशाला के निर्माण जैसे मुद्दों को उठाया है, इससे तो एक बात साफ हैं कि प्रदेश सरकार इन सब मसलों पर पूरी तरह से विफल साबित होती और घिरती दिख रही हैं।