Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अपना दल की मांग- ब्लॉक स्तर पर निर्मित हो गौशाला, महिला सुरक्षा का ध्यान रखे पुलिस

अपना दल (एस) ने गुरूवार को बैठक कर जिले की कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। पार्टी ने जिले में ब्लॉक स्तर पर गोशाला का निर्माण करने और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अपना दल की मांग- ब्लॉक स्तर पर निर्मित हो गौशाला, महिला सुरक्षा का ध्यान रखे पुलिस

महराजगंजः अपना दल (एस) ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक कर 12 सूत्रीय मांग पत्र जारी किया है। दल ने मांग पत्र में सिंदुरिया निचलौल मार्ग, पुरैना से परतावल मार्ग, ब्लॉक स्तर पर गोशाला, बंदीगृह का निर्माण व महिलाओं की सुरक्षा के लिए अन्य मुद्दों को भी उठाया है। 

प्रदेश में जिस तरह से लूटपाट की घटनाएं और आए दिन महिलाओं से होने वाले छेड़छाड़ की घटनाओं में तेजी आई है उस पर भी बैठक में चिंता जताई गयी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: ग्राहक को नकली शराब की शिकायत करनी पड़ी महंगी..मुनीम ने फोड़ा सिर, सन्न रहे गये लोग

अपना दल (एस) ने जिस तरह से अपने 12 सूत्रीय मांग पत्र में बंदीगृह, महराजगंज के विभिन्न जगहों के मुख्य मार्गों का निर्माण और महिलाओं की सुरक्षा और गोशाला के निर्माण जैसे मुद्दों को उठाया है, इससे तो एक बात साफ हैं कि प्रदेश सरकार इन सब मसलों पर पूरी तरह से विफल साबित होती और घिरती दिख रही हैं।

 

Exit mobile version